क्रिस्टीना चंद्रमा का चक्कर लगाने वाली पहली महिला होंगी
·
अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना
कोच चंद्रमा का चक्कर लगाने वाली पहली महिला होंगी ।
·
नासा ने सोमवार को आर्टेमिस-2 मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा
की ।
·
इनमें क्रिस्टीना के अलावा
विक्टर ग्लोवर, रीड वाइसमैन और जेरेमी हैनसेन हैं ।
·
ये चारों चंद्रमा का चक्कर
लगाएंगे और अगले साल के शुरू में लौटेंगे।