Strategy to prepare MPPSC mains exam



How To Crack Mppsc In First Attempt




ऐसे करें MPPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी

1. मुख्य परीक्षा का सिलेबस और विगत वर्षो में पूछे गए प्रश्नों का पैटर्न स्पष्ट कर ले |
2. पैटर्न के आधार पर मानक पुस्तकों का चयन करें
3. नोट से छोटे-छोटे बिंदुओं में बनाएं
4. मुख्य परीक्षा में रचनात्मक करता का विशेष महत्व है अतः फ्लो चार्ट, डायग्राम, मैप आदि के उपयोग का सतत प्रयास करें
5. यदि प्रश्न कारण परिणाम विशेषता महत्व अंतर इत्यादि का हो अर्थात जिन्हें गिना जा सकता है उनका उत्तर पॉइंट्स में ही देवें
6. आवश्यकता से अधिक लेखन ना करें अर्थात शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें
7. 11 मार्कर प्रश्नों का उत्तर देते समय ग्राफिकल प्रेजेंटेशन अवश्य दें |
8. उत्तर लेखन के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं/ की पॉइंट्स, विशेष शब्दावली इत्यादि को अंडरलाइन करें यदि उत्तर पैराग्राफ में लिखे दो छोटे छोटे पैराग्राफ बनाने का प्रयोग करे  |
9. मुख्य परीक्षा में की तैयारी के दौरान संयम और धैर्य रखें आपके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं|