संस्थापक की कलम से ...

महात्मा गाँधी इंस्टीटयूट (MGICS) की नींव इसलिए रखी गयी ताकि समाज का प्रत्येक तबका प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सपना देख सके| अपने ध्येय वाक्य "To Create a Better Nation" के साथ संस्थान द्वारा कम से कम समय में सर्वाधिक चयन प्रदर्शित करते है कि संस्थान परिणामोन्मुखी है और बाजारीकरण के इस दौर मे आपका धन, उर्जा और समय भी बचाता है | हमारा सदैव प्रयास रहता है कि शिक्षा की पहुँच प्रत्येक वर्ग तक हो तथा कम से कम समय की तैयारी में आप चयनित हों| आज महात्मा गाँधी इंस्टीटयूट सिविल सेवा के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा व विश्वास का प्रतीक बन चुका है| आप सभी विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ |

..


आशीष पटेल सर (Dy.SP)

संस्थापक एवं मार्गदर्शक